watch-tv

सब्जी मंडी पहुंची स्वीप टीम, मतदान का आह्वान के साथ लोकतंत्र में भागीदारी मांगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिला नोडल अधिकारी ने सब्जी खरीदने आये नागरिकों से मतदान करने की अपील की

 

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 मई: हर वर्ग से वोट करने की अपील करने और मोहाली को हरा-भरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से जिला स्वीप टीम मोहाली हर जगह पहुंच रही है।

इसी सिलसिले में सब्जी मंडी में सब्जी की कतार लगाने वाले और सब्जी व फल खरीदने वाले लोगों को 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए एक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आशिका जैन द्वारा आज जिला स्वीप टीम द्वारा मतदान का संदेश लिखी टोपी पहनाकर किसान मंडी में व्यवसाय करने वाले मतदाताओं को ‘1 जून 2024’ को मतदान करने के लिए हार्दिक निमंत्रण दिया गया।

जिला नोडल पदाधिकारी स्वीप प्रो. सेक्टर 78 में गुरबख्शीश सिंह अंटाल और चुनावी तहसीलदार संजय कुमार के साथ करीब 200 रेहड़ी-पटरी वालों, सब्जी-फल बेचने वालों और व्यापारियों ने पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक हटाओ का नारा दिया और वहां आए लोगों से कहा कि पॉलिथीन मत पूछो। बैग मत उठाओ का संदेश दिया गया. वहां आए लोगों ने इस संदेश का समर्थन किया और पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने, पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने तथा देश के नाम पर वोट देने की खुली इच्छा जताई. इस मौके पर रेहड़ी वालों, टेंपू वालों के साथ पांच नीम के पौधे भी लगाए गए।

Leave a Comment