इस दौरान सेक्टर 43 स्थित बटालियन कैंप से रैली का आयोजन किया गया
राहुल मेहता
चंडीगढ़, Sep 14 – आज चंडीगढ़ में सीआरपीएफ 51 बटालियन के रक्षकों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को शुरू कर लोगों को जागरूक किया गया.। यह प्रोग्राम सेक्टर 43 बटालियन कैंप से शुरू किया गया और रैली निकलते हुए इसको सेक्टर 43 के कुछ हिस्सों में घुमाया गया.। उन्होंने बताया की सुरक्षा करने वाले जवान जितने सुरक्षा के प्रहरी हैं वह उतने ही स्वच्छता के लिए भी प्रहरी हैं.। इस दौरान सीआरपीएफ 51 बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया, श्री कैलाश चंद्र, श्री सुरेश कुमार, श्री मनोज कुमार, श्रीमती राजेश्वरी देवी, डॉक्टर काव्या सहित अन्य सीआरपीएफ 51 बटालियन के जवान भी इस रैली में मोजूद रहे.। उन्होंने बताया की हमारे द्वारा महात्मा गांधी जी के सपने को वास्तविक बनाने ने बल के सभी जवान सर्वता प्रतिब्ध एवं समर्पित हैं.। इस दौरान श्रीमती कमल सिसोदिया ने बताया की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की स्वच्छ भारत अभियान को चलाया गया था जिसको देश के लोगों ने काफी पहल देते हुए स्वच्छता की और ध्यान दिया ऐसा ही हमने आज “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को शुरू कर लोगों को जागरूक किया गया और आगे भी करते रहेंगे.।