जालंधर,, 3 सितंबर। यहां बुधवार को जारी बारिश ने जालंधर जिले की मुश्किलें और बढ़ा दीं। कई जगहों पर पानी भर गया है और टूटी सड़कों की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक जिले में सतलुज दरिया से सटे इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। मोहल्लों और गलियों में पानी भरा है। यहां तक कि डीसी ऑफिस के आसपास भी भारी जलभराव देखने को मिला। बस्ती शेख इलाके में एक तीन मंजिला पुराना घर गिर गया। हालांकि जान का नुकसान नहीं हुआ। इसके अलावा किला मोहल्ले के पास करीब 100 साल पुराने मंदिर की जमीन धंस गई।
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने मंगलवार देर रात बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क ने तमाम अफसरों के साथ लोहियां, शाहकोट का जायजा लिया, जहां पानी के बढ़ते स्तर से लोगों में चिंता का माहौल है।
वहीं, जालंधर छावनी में स्थित चिट्टी बेईं ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के कई गांवों में पानी आ चुका है और ये पानी आगे बढ़ने की भी आशंका है। वहां पर भी जिला प्रशासन की टीमें तैनात कर दी गईं हैं। वहीं, पूरे जिले में एनडीआरएफ सहित अन्य टुकड़ियां भी तैनात हैं।
