सतलुज क्लब चुनाव: उपचुनावों के बिच आसान नहीं होगी जीत की राह ,12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 03 मार्च : हलका वेस्ट के उपचुनावों की गहमागहमी के बीच घोषित हुए सतलुज क्लब एकाएक हर वर्ग में चर्चा में है

वहीं सोमवार को सतलुज क्लब चुनाव को लेकर नामांकन भरने का पहले दिन १२ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा । चुनाव के सबसे अहम पद जनरल सेक्रेटरी के लिए पहले से संभावित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया । पहले दिन सतलुज क्लब में कुल 12 नामांकन भरे गए हैं। क्लब के जनरल सेक्रेटरी के पद के लिए सबसे पहले डा. अजीत चावला ने नामांकन भरा। इसके बाद इसी पद के लिए गुरमीत सिंह कैरों की ओर से नामांकन भरा गया। जबकि बाद में डा.आशीष आहूजा की ओर से नामांकन भरा गया। आहूजा के साथ नामांकन भरने को शहर के अहम कारोबारी दमन ओसवाल भी मौजूद रहे। वहीं इसके अलावा उनके साथ कारोबारी सुनील जैन शीला, डा. रोहित दत्ता , संजीव ढांड़ा, बोनी व अन्य मौजूद थे। वहीं कल्चरल सेक्रेट्री के तौर पर हरकेश मित्तल और डॉक्टर अरुण धवन की ओर से नामांकन भरा गया है। वहीं जॉइंट सेक्रेटरी के लिए डॉक्टर सिमरन पाल बिंद्रा की ओर से अपने समर्थकों के बीच जोरशोर से अपना नामांकन भरा। उनके साथ भूपिंदर बसंत सहित अन्य मौजूद थे। वहीं बार सेक्रेटरी के लिए सुरेंद्र सिंह बेदी, एग्जीक्यूटिव मेंबर के तौर पर शिवकुमार गुप्ता और विदुर खोसला की ओर से नामांकन भरा गया है। वही मैंस सेक्रेटरी के लिए सुबोध बातिश और स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के लिए डॉक्टर सुलभा जिंदल की ओर से नामांकन भरा गया। वही लेडी एग्जीक्यूटिव के तौर पर रुचि बंसल टीना की ओर से नामांकन भरा गया है।

 

किस पक्ष का पलड़ा रहेगा भारी

उधर चर्चा है की उपचुनावों के चलते अब क्लब चुनाव पहले से ज्यादा पेचीदा दिख रहे है क्योकि पिछले क्लब चुनावों का रिकार्ड देखे तो क्लब में सत्ताधारी पार्टी का हस्ताक्षेप रहा है लेकिन अब उपचुनाव में एक तरफ कांग्रेस के पूर्व मंत्री आशु तो दूसरी तरफ एमपी संजीव अरोड़ा आप प्रत्याशी के रूप में आमने सामने MLA का चुनाव लड़ रहे है चर्चा है की इस बार क्लब चुनाव किस का पलड़ा भारी रहेगा

Leave a Comment