ट्राइडेंट ग्रुप के परिसर में हजारों श्रोताओं को दीवाना बनाया ‘सुरों के सरताज’ सतिंदर ने, दीवाली मेले की शाम हुई रंगीन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता, मैडम मधु गुप्ता, डीसी समेत कई हस्तियों ने बढ़ाया नामी सिंगर का हौंसला

बरनाला 29 अक्टूबर। यहां ट्राइडेंट ग्रुप के परिसर में दीवाली मेले की आखिरी रात मशहूर गायक सतिंदर सरताज ने अपनी सुरीली गायकी से समां बांध दिया। इस संगीत महोत्सव में तकरीबन 15 हजार श्रोता गवाह बने।

सुरों के सरताज ने अपनी सूफी गायकी के जादू से लोगों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इससे पहले अरुण मेमोरियल हॉल में तीन दिन चल रहे दीवाली मेले में भी काफी भीड़ जुटी। कार्यक्रम की शुरुआत सूफी गायक सरताज ने लोकप्रिय गीत “साईं वे साडी फरियाद तेरे ताईं” गाकर की। इसके बाद उन्होंने “पहली किक ते स्टार्ट मेरा यामाहा” और “होर दस की भालदी” जैसे अपने हिट गाने भी गाए।

इस संगीतमयी शाम के दौरान प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने धर्मपत्नी मधु गुप्ता के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। उनके अलावा डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर, एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली व एसपीडी संदीप मंड, एडवोकेट राहुल गुप्ता, डॉ. भरत समेत कई अन्य मेहमान मौजूद थे।

नामी उद्यमी राजिंदर गुप्ता ने सबको दीवाली की बधाई देते उम्मीद जताई कि यह त्यौहार हर घर में खुशी और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माहौल ने साबित किया है कि खुशियां साझा करना ही जीवन का असली उद्देश्य है। इस भव्य कार्यक्रम में मदर टीचर स्कूल के एमडी कपिल मित्तल, बरनाला वेलफेयर क्लब के चेयरमैन विवेक सिंधवानी, जैन ज्वेलर्स के ऋषभ जैन, इंडस्ट्री चेंबर के प्रधान विकास गोयल, पीके मार्कंडे, रजनीश गेरा, रुपिंदर गुप्ता, स्विता कलवानिया, अनिल गुप्ता, दीपक गर्ग आदि शामिल हुए।

———–