डेराबस्सी 25 March : गॉव अमलाला की रहने वाली श्रीमती सुरजीत कौर जाते जाते दो लोगो के अंधकारमह जीवन में ज्योति दे गई ।82 वर्षीय सुरजीत कौर जिनकी हार्ट और ब्रेन की बीमारी की वजह से आज मृत्यु हो गई थी ।उनके पति नंबरदार श्री हरचरण सिंह जोकि नंबरदार यूनियन ब्लॉक डेराबस्सी के प्रधान हैं कि सहमति से लायंस क्लब द्वारा यह आँखें दान करवायी गई ।श्री हरचरण सिंह जी आर्मी से रिटायर्ड ऑफिसर हैं उन्होंने अपनी सर्विस में 3 लड़ाइया लड़ी और 10 से ज़्यादा बहादुरी के मेडल जीते । श्रीमती सुरजीत कौर अपने पीछे तीन बेटे अमरजीत सिंह ,जसविंदर सिंह ,सुखदर्शन सिंह , एक बेटी कुलदीप कौर समेत पोते , पोतियो सहित भरा भरा परिवार छोड़ कर गई हैं ।यह आई डोनेशन की परिक्रिया पीजीआई से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई ।इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने इस महान कार्य के लिए परिवार का धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अब तक 18 लोगो के आँखें दान करवा चुका हैं जिससे की 36 लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी हो गई हैं । श्रीमती सुरजीत कौर का अंतिम संस्कार गाँव अमलाला के शमशानघाट में आज किया जिसमे बड़ी संख्या में राजनीतिक ,धार्मिक , सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे ।
सुरजीत कौर दे गई दो लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी लायंस क्लब द्वारा करवायी आँखें दान

Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



किसके साथ ताक़तवर देश, पाकिस्तान या भारत ?
Nadeem Ansari


सांसद राजा वड़िंग मिले डीसी हिमांशु जैन से
Nadeem Ansari