सुरजीत कौर दे गई दो लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी  लायंस क्लब द्वारा करवायी आँखें दान 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 25 March : गॉव अमलाला की रहने वाली श्रीमती सुरजीत कौर जाते जाते दो लोगो के अंधकारमह जीवन में ज्योति दे गई ।82 वर्षीय सुरजीत कौर जिनकी हार्ट और ब्रेन की बीमारी की वजह से आज मृत्यु हो गई थी ।उनके पति नंबरदार श्री हरचरण सिंह जोकि नंबरदार यूनियन ब्लॉक डेराबस्सी के प्रधान हैं कि सहमति से लायंस क्लब द्वारा यह आँखें दान करवायी गई ।श्री हरचरण सिंह जी आर्मी से रिटायर्ड ऑफिसर हैं उन्होंने अपनी सर्विस में 3 लड़ाइया लड़ी और 10 से ज़्यादा बहादुरी के मेडल जीते । श्रीमती सुरजीत कौर अपने पीछे तीन बेटे अमरजीत सिंह ,जसविंदर सिंह ,सुखदर्शन सिंह , एक बेटी कुलदीप कौर समेत पोते , पोतियो सहित भरा भरा परिवार छोड़ कर गई हैं ।यह आई डोनेशन की परिक्रिया पीजीआई से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई ।इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने इस महान कार्य के लिए परिवार का धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अब तक 18 लोगो के आँखें दान करवा चुका हैं जिससे की 36 लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी हो गई हैं । श्रीमती सुरजीत कौर का अंतिम संस्कार गाँव अमलाला के शमशानघाट में आज किया जिसमे बड़ी संख्या में राजनीतिक ,धार्मिक , सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे ।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह