सुरजीत कौर दे गई दो लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी  लायंस क्लब द्वारा करवायी आँखें दान 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 25 March : गॉव अमलाला की रहने वाली श्रीमती सुरजीत कौर जाते जाते दो लोगो के अंधकारमह जीवन में ज्योति दे गई ।82 वर्षीय सुरजीत कौर जिनकी हार्ट और ब्रेन की बीमारी की वजह से आज मृत्यु हो गई थी ।उनके पति नंबरदार श्री हरचरण सिंह जोकि नंबरदार यूनियन ब्लॉक डेराबस्सी के प्रधान हैं कि सहमति से लायंस क्लब द्वारा यह आँखें दान करवायी गई ।श्री हरचरण सिंह जी आर्मी से रिटायर्ड ऑफिसर हैं उन्होंने अपनी सर्विस में 3 लड़ाइया लड़ी और 10 से ज़्यादा बहादुरी के मेडल जीते । श्रीमती सुरजीत कौर अपने पीछे तीन बेटे अमरजीत सिंह ,जसविंदर सिंह ,सुखदर्शन सिंह , एक बेटी कुलदीप कौर समेत पोते , पोतियो सहित भरा भरा परिवार छोड़ कर गई हैं ।यह आई डोनेशन की परिक्रिया पीजीआई से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई ।इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने इस महान कार्य के लिए परिवार का धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अब तक 18 लोगो के आँखें दान करवा चुका हैं जिससे की 36 लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी हो गई हैं । श्रीमती सुरजीत कौर का अंतिम संस्कार गाँव अमलाला के शमशानघाट में आज किया जिसमे बड़ी संख्या में राजनीतिक ,धार्मिक , सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे ।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —