बाढ़ के हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को भेजा नोटिस, तीन सप्ताह में तलब की रिपोर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब,,   4 सितंबर। मानसूनी कहर से आई बाढ़ के चलते पंजाब के जिलों अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर के कई गांवों में रावी और सतलुज का पानी चढ़ा हुआ है। अमृतसर के 140 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं, लुधियाना में सतलुज ने ससराली बांध का कुछ हिस्सा तोड़ दिया। इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला।
सतलुज ने फिरोजपुर के पल्ला मेघा गांव के पास सीमापार पाकिस्तान के गांव और पुलिस चौकी को डुबो दिया। यहां तटबंध टूटने का भी खतरा बना हुआ है। दूसरी तरफ, राज्य में बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन हफ्तों में रिपोर्ट तलब की है। चीफ जस्टिस ने कहा है कि हमने ऐसी बारिश और बाढ़ पहले नहीं देखी।

Leave a Comment

अफगानिस्तान को सहायता, बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद करने में हिचकिचाहट क्यों: हरपाल सिंह चीमा *पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए समय पर सहायता की मांग* *उपभोक्ताओं के पक्ष में जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत, कहा आप शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी* *कहा, नई 2-स्लैब जीएसटी दर का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए* *जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने की भी वकालत