26 सितम्बर–अंबाला। नगर परिषद की ओर से डाले गए सीवर के भूमिगत पाइप से स्वच्छ पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे कॉलोनियों में गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है। कैंट की तीन कॉलोनियों के 700 घरों में लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं।
इस समस्या पर जब जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सही करने पहुंच रहे हैं तो उन्हें सीवरेज लाइन से जुड़ी समस्या मिल रही है। जनस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सीवरेज पाइपों को पानी की लाइन के निकट बिछा दिया गया है, जिससे पेयजल की पुरानी लाइनें लीकेज होकर सीवरेज का पानी खींचने लगती हैं। हालांकि जनस्वास्थ्य विभाग ने पुरानी पेयजल पाइप लाइनों को बदलना शुरु कर दिया है जोकि सीवर पाइप से दूरी पर डाली जा रही हैं ताकि दोबारा गंदे पानी की समस्या पैदा न हो। इस दौरान स्थानीय लोगों को 10 से 15 दिन तक गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ा था क्योंकि खामी ढूंढने में ही काफी समय लग गया था। पहले तो पाइप की लीकेज नहीं मिली। जब जेसीबी की मदद से सड़क खुदवाई तो पता लगा कि सीवर पाइप डालने के कारण पानी की पाइप टूट गई है। इस कारण गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। इस दौरान लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर काफी रोष भी जताया था।
अम्बाला पाइप लाइन लीक होने से 700 घरों में दूषित पानी की आपूर्ति

Vishal Kumar
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं