watch-tv

स्ट्रान्ग रूम की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

 

के. यु. के. युनिवसिटी मे बनाए गये स्ट्रांग रूम।

 

कुरुक्षेत्र : विधानसभा चुनाव को लेकर के.यु.के. युनिवसिटी कुरूक्षेत्र में दो स्थानों पर स्ट्रांग रूम तैयार किया गये है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वरूण सिगंला ने दी। इस बारें जानकारी देते हुए पुलिस अघीक्षक ने बतलाया कि विधानसभा चुनाव को लेकर के.यु.के. युनिवसिटी में दो स्थानों पर स्ट्रांग रूम केंद्र तैयार किया गये है।

5 अक्तूबर को मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थित में रात करीब एक बजे स्ट्रॉन्ग रूम को सील करके सुरक्षा सीएपीएफ को सौप दी गई है। सीलिंग के दौरान सील पर सक्षम अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। इस समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने के.यु.के. युनिवसिटी केंद्र पर पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा दो स्तरीय रहेगी। इसमें आंतरिक व बाहरी सुरक्षा शामिल है। आंतरिक सुरक्षा को अर्द्धसैनिक बलों के जिम्मे रहेगी। इसके अलावा बाहली सुरक्षा जिले के आईआरबी व पुलिस के जिम्मे होगी। उन्होंने कहा कि मतदान की समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रांग रूम में जमा करवाइ गई है । विधानसभा चुनाव मतदान के बाद सभी ईवीएम के उपकरणों व संबंधित कागजातों के साथ स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है । स्ट्रांग रूम में अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। ईवीएम व वीवीपैट स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रखा गया । सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी होगी। फोर्स की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।

सीसीटीवी कैमरे से लगातार 24 घंटे कवरेज।

पुलिस अघीक्षक ने बतलाया कि स्ट्रांग रूम पर दिन-रात 24 घंटे CAPF के जवानों की सुरक्षा रहेगी और इसके साथ ही इनकी सीसीटीवी कैमरे से लगातार 24 घंटे कवरेज कर रहे है और स्ट्रांग रूम के पास ही एक नियंत्रण कक्ष भी बनायक गया है। जो 24 घंटे काम करेगा। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगा। उन्होंने कहा कि जहां ईवीएम को रखा गया है उस परिसर में लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ईवीएम स्ट्रांग रूम को सील करने से पहले उसकी लाइट को काट दिया गया है। जोकि मतगणना के दिन ही ऑन की जाएंगी। सुरक्षा को देखते हुए आपात व्यवस्था के लिए जनरेटर भी उपलब्ध करवाया गया है।

आने-जाने वालों के लिए विजिटर रजिस्टर भी लगाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिगंला बताया कि इनर कॉर्डन में सीएपीफ फोर्स पुलिस, मिडिल कॉर्डन और आउटर कॉर्डन में आईआरबी व जिला पुलिस यानी तीन घेरे की सुरक्षा की गई है। इसके अलावा चेकिंग के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रांग रूम के आस-पास किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही CAPF द्वारा लॉग बुक का रख रखाव किया गया है। जिसमें सुरक्षा घेरे को पार करने वाले अधिकारी का नाम, तिथि, समय व अवधि का ब्योरा लिखना होगा। इनमें पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उम्मीदवार, उनके एजेंट या कोई अन्य सक्षम व्यक्ति हो सकता है।

Leave a Comment