श्री अग्रसेन धाम से महाकुंभ के लिए दूसरी बस यात्रा 18 फरवरी को रवाना होगी – सुनील जैन मित्तल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 फरवरी। हंबड़ा रोड पर गोबिंद गौ धाम के नज़दीक बन रहे पंजाब में अग्रवाल समाज के पहले श्री अग्रसेन धाम से श्री प्रयागराज के लिए दूसरी बस यात्रा 18 फरवरी मंगलवार को रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन के प्रधान सुनील जैन मित्तल ने बताया कि मंगलवार को जाने वाली बस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। धाम के प्रेस सचिव श्री बांसल ने बताया कि इस बार यह यात्रा मंगलवार शाम 5 बजे भारतीय विद्या मंदिर के सामने पार्किंग में किचलू से रवाना होगी। जहाँ अग्रवाल परिवार मिलन संघ के महिला विंग की चैरपेर्सन राशि अग्रवाल बस को झंडी दिखाकर रवाना करेगी। इससे पहले श्री अग्रसेन धाम के पुजारी मोहन शर्मा बस की सफल यात्रा के लिए पूजा अर्चना करेंगे और यह यात्रा महाराज अग्रसेन जी के जयकारों के बीच रवाना होगी। यह बस वृन्दाबन,मथुरा, काशी, अयोधया सहित प्रयागराज की यात्रा करके 25 फरवरी को लुधियाना वापिस आएगी। खन्ना से श्री गर्ग ने बताया कि बस लुधियाना से शाम 6 बजे रवाना होगी बस खन्ना से होते हुए सुबह वृंदावन पहुंचेगी फिर बस श्री राम लला अयोध्या कही विश्वनाथ बनारस से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी बस 24 फरबरी को वापिस श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा होते हुए 25 फरबरी सुबह लुधियाना पहुंच जाएगी यात्रा में सभी यात्रियों के रहने और खाने का विशेष प्रबंध किया गया है इस बस यात्रा में कविता मित्तल कुणाल बांसल ऋचा बांसल नरेंद्र अरोड़ा दिव्य अरोड़ा आदि सभी जाएगें।

Leave a Comment