सिटी ब्यूटीफुल में गर्मी फुल, बिजली-लाइनों को ओवरहीट से बचाने को लगा दिए कूलर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ में कुदरती-कर्फ्यू : शहर की बिजली खपत 452 मेगावाट पार, दिन में बाजारों में सन्नाटा पसरा

चंडीगढ़, 12 जून। इस बार सिटी ब्यूटीफुल में गर्मी का जबर्दस्त कहर देखने को मिल रहा है। दिन के वक्त बाजारों में सन्नाटा पसरा है और लोग जानलेवान गर्मी से बचने को घरों में ही दुबके हैं। वहीं शहर की बिजली खपत 452 मेगावाट से पार पहुंच गई है।

हालात ऐसे बन गए कि बिजली की लाइनों को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलर लगाने के अलावा 30-30 मिनट के कट लगाने पड़ रहे हैं। महानगर का तापमान भी 42 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि उमस के कारण ज्यादा महसूस हुआ। मौसम केंद्र ने वीरवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। महकमे के मुताबिक बुधवार को बिजली की मांग 452 मेगावाट पहुंच गई थी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। कई जगह ट्रांसफॉर्मर और फीडर ओवरहीट होने की शिकायतें मिलीं, जिन्हें ठंडा करने के लिए सप्लाई रोकी गई। हालात इतने संगीन हो गए कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में ट्रांसफॉमर को ठंडा रखने के लिए कूलर भी लगाने पड़ गए।

जबकि ओवरलोड की वजह से एसी तक बंद होने लगे। यहां बता दें कि शहर में पिछले साल 13 और 19 जून को बिजली की मांग 449 मेगावॉट तक पहुंच गई थी। उस दिन भी बिजली की लाइनों को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलर लगाने के साथ कुछ इलाकों में पावर-कट लगाने पड़े थे।

———–

 

 

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड सहित व्यक्तिगत दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुछ लोग सरकारी योजनाओं के तहत भर्ती कराने के नाम पर स्थानीय निवासियों को व्यक्तिगत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग किसी विशेष राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करते हुए सरकारी काम करवाने के लिए पैसा (कमीशन) वसूल रहे हैं। लोगों से अपील है कि वे अपने सरकारी काम करवाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा स्थापित सेवा केंद्रों का ही प्रयोग करें तथा किसी को कमीशन न दें। यदि आपके क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध शिविर है तो पुलिस को सूचित करें।