सिटी ब्यूटीफुल में गर्मी फुल, बिजली-लाइनों को ओवरहीट से बचाने को लगा दिए कूलर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ में कुदरती-कर्फ्यू : शहर की बिजली खपत 452 मेगावाट पार, दिन में बाजारों में सन्नाटा पसरा

चंडीगढ़, 12 जून। इस बार सिटी ब्यूटीफुल में गर्मी का जबर्दस्त कहर देखने को मिल रहा है। दिन के वक्त बाजारों में सन्नाटा पसरा है और लोग जानलेवान गर्मी से बचने को घरों में ही दुबके हैं। वहीं शहर की बिजली खपत 452 मेगावाट से पार पहुंच गई है।

हालात ऐसे बन गए कि बिजली की लाइनों को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलर लगाने के अलावा 30-30 मिनट के कट लगाने पड़ रहे हैं। महानगर का तापमान भी 42 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि उमस के कारण ज्यादा महसूस हुआ। मौसम केंद्र ने वीरवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। महकमे के मुताबिक बुधवार को बिजली की मांग 452 मेगावाट पहुंच गई थी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। कई जगह ट्रांसफॉर्मर और फीडर ओवरहीट होने की शिकायतें मिलीं, जिन्हें ठंडा करने के लिए सप्लाई रोकी गई। हालात इतने संगीन हो गए कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में ट्रांसफॉमर को ठंडा रखने के लिए कूलर भी लगाने पड़ गए।

जबकि ओवरलोड की वजह से एसी तक बंद होने लगे। यहां बता दें कि शहर में पिछले साल 13 और 19 जून को बिजली की मांग 449 मेगावॉट तक पहुंच गई थी। उस दिन भी बिजली की लाइनों को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कूलर लगाने के साथ कुछ इलाकों में पावर-कट लगाने पड़े थे।

———–

 

 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय – मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें तैनात की गईं रूपनगर के बाढ़ प्रभावित 50% क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी का काम पूरा: हरजोत बैंस – डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की – लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी में बांटी राहत सामग्री – लाल चंद ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आवश्यक सामग्री वितरित की – बरिंदर कुमार गोयल ने मकरौर साहिब और मूनक के पास टोहाना पुल पर घग्गर की स्थिति की समीक्षा की – विधायकों द्वारा फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी राहत सामग्री वितरित की गई

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय – मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें तैनात की गईं रूपनगर के बाढ़ प्रभावित 50% क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी का काम पूरा: हरजोत बैंस – डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की – लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी में बांटी राहत सामग्री – लाल चंद ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आवश्यक सामग्री वितरित की – बरिंदर कुमार गोयल ने मकरौर साहिब और मूनक के पास टोहाना पुल पर घग्गर की स्थिति की समीक्षा की – विधायकों द्वारा फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी राहत सामग्री वितरित की गई