Listen to this article
25 सितम्बर—
सुखविंदर भल्ला पांचवीं बार कपूर मार्किट दरेसी रोड़ शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रधान बने। इस एसोसिएशन के आज हुए चुनाव में सुखविंदर भल्ला को सर्वसमिति से आगामी 3 वर्षों के लिए निर्विरोध प्रधान चुना गया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा की। इस दौरान विजय शर्मा,जसवंत सिंह,सतीश जग्गी,गुरमुख आहुजा,अंकुश चावला,विनय धीर,रंजन नय्यर, आदि भी उपस्थित थे।