पंजाब 12 दिसंबर। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सुखबीर सिंह बादल व अन्य अकाली नेताओं को मिली धार्मिक सजा के 10वें दिन सुखबीर सिंह बादल अकाली नेताओं सहित मुक्तसर के श्री दरबार साहिब के गुरूद्वारा श्री टूटी गढी साहिब में पहुंचे। मुक्तसर में सजा के दूसरे दिन बादल ने सबसे पहले नीला चौला पहनकर एक घंटे गेट पर बैठे रहे। इसके बाद एक घंटा कीर्तन सुना और इसके बाद वह बर्तन साफ करने की सेवा की। इसी के साथ उन्हें सुनाई धार्मिक सजा आज पूरी हो जाएगी। बता दें कि, कल 13 दिसंबर को सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंचकर अरदास करवाएंगे। मुक्तसर में सेवा के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने सुखबीर सिंह बादल को पूरी तरह घेरा डाले रखा।
कीर्तन सुनने के बाद करेंगे बर्तन सेवा
सुखबीर सिंह बादल ने सबसे पहले गुरूद्वारा श्री टूटी गंढी साहिब के गेट पर सेवादारों की तरह चौला पहन व हाथ में बरछा पकड़ सेवा निभाई। इसके पश्चात उन्होंने एक घंटे तक कीर्तन श्रवण किया। जिसके बाद गुरूद्वारा साहिब के लंगर हाल में जाकर बर्तन देने की सेवा की। सुखबीर की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इस दौरान अन्य अकाली नेताओं दलजीत सिंह चीमा, गुलजार सिंह रणीके, हीरा सिंह व सुच्चा सिंह लंगाह द्वारा मुक्तसर के दरबार साहिब में बने बाथरूमों की सफाई कर सेवा करेंगे।