अमृतसर 22 अक्टूबर। अमृतसर में एक कोठी में आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाडिया मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है । हादसे के समय कोठी में कोई मौजूद नहीं था। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग मकबूल रोड पर स्थित एक कोठी में लगी है। जिस कोठी में आग लगी है उसमें मालिक खुद नहीं रहते थे। कोठी की देखरेख के लिए कुछ नौकर रखे गए थे। आग लगने के समय कोठी में कोई मौजूद नहीं था। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
कोठी के नौकर किसी को छोड़ने गए थे तभी लगी आग
कोठी के मालिक यहां नही रहते हैं। जो नौकर यहां रहते थे वे किसी साथी को छोड़ने गए थे। इसी दौरान आग लगी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लगने के कारण की जांच हो रही है
एसएचओ गुरप्रीत सिंह गुरप्रीत सिंह का कहना है कि कोठी के अंदर आग ज्यादा नहीं फैली दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। जो पर नौकर रहते थे, वे उस समय बस स्टैंड पर किसी साथी को छोड़ने गए हुए थे उसी के बाद आग लगी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, लेकिन स्पष्ट नहीं है। दमकल विभाग और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
—