NEET पर बवाल: सड़क पर उतरे छात्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

NEET पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है सुप्रिम कोर्ट ने एग्जाम कराने वाली संस्था (NIT) को नोटिस जारी किया, साथ ही कोर्ट ने NEET की काउंसलिंग को भी रोक दिया,  NEET पेपर को लेकर छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है ।

कांग्रेस के छात्र विंग एनएसयूआई ने भी NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता हनी बग्गा, राज्यवर्धन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नीट पर मामले की सीबीआई जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है सुप्रीम कोर्ट ने NTA से 2 हफ्ते के अंदर जवाब भी मांगा है। वहीं, अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

8 जुलाई को NEET कि सभी याचिकाओं पर सुप्रिम कोर्ट में एकसाथ सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसिलिंग पर रोक लगाने से साफ इंकार कर दिया है, कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जांच की मांग वाली अर्जी पर भी कोई आदेश नहीं है।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी