बलविंदर आजाद
बरनाला 14 अक्टूबर। क्षेत्र की अग्रणी संस्था मीरी पीरी खालसा कॉलेज भदौड़, जो श्रमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रबंधन अधीन कार्य कर रही है, छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ उनकी व्यक्तिगत विकास के सभी पहलुओं के लिए विभिन्न उपाय करती है। हाल ही में, वाणिज्य और कम्प्यूटर विभाग के छात्रों को संगरोर में वेर्का मिल्क प्लांट का दौरा कराया गया। कम्प्यूटर विभाग की प्रमुख प्रो. करमजीत कौर, प्लेसमेंट सेल की प्रो. नवीनता और प्रो. संदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को तकनीक से अवगत कराने और रोजगार के साधनों के निर्माण के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए उद्योग दौरा कराया गया। इस दौरान कम्प्यूटर और वाणिज्य विभाग के छात्रों को संगरोर के वेर्का मिल्क प्लांट में ले जाया गया। किसी उद्योग के निर्माण एवं विकास के लिए किन-किन प्रयासों की आवश्यकता होती है और पूरा प्रबंधन कैसे किया जाता है, इन बातों को छात्रों ने नजदीक से जाना। इसके अलावा, वेर्का मिल्क प्लांट के कर्मचारी बलवीत सिंह ने छात्रों को दूध और दूध से बने पदार्थों और इनकी पैकिंग और मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मशीनों और दूध के उत्पादों के रख-रखाव और भंडारण के बारे में भी विस्तार से बताया। छात्रों ने अपने सवालों के जवाब लेकर अपनी जानकारी में वृद्धि की। इस दौरान वाणिज्य विभाग के प्रो. शालू जिंदल, प्रो. नवीनता, कम्प्यूटर विभाग की प्रो. संदीप कौर, प्रो. जसप्रीत सिंह और छात्र मौजूद थे
मीरी पीरी खालसा कॉलेज भदौड़ के छात्रों ने वेर्का मिल्क प्लांट का दौरा किया
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari