watch-tv

लुधियाना : उधम सिंह नगर में बीवीएम स्कूल के विद्यार्थी दो मिनट लेट पहुंचे, किया गेट बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

उमस भरी गर्मी में सड़क पर खड़े थे बच्चे, उनके पेरेंट्स ने किया हंगामा, बोले कि इंसानियत दिखाए स्कूल स्टाफ

लुधियाना 20 जुलाई। विद्या के मंदिर यानि स्कूलों के प्रबंधन से अनुशासन के साथ ही इंसानियत की उम्मीद भी रखी जाती है। जबकि कुछ निजी स्कूल कथित अनुशासन के नाम पर वाकई लकीर के फकीर नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ रवैया शनिवार को यहां उधम सिंह नगर स्थित भारतीय विद्या मंदिर यानि बीवीएम स्कूल में देखने को मिला।
स्कूल शुरु होने का समय सुबह 7.55 बजे है। कुछ स्कूली बच्चे अकेले ही और कुछ पेरेंट्स के साथ एक से लेकर तीन मिनट लेट पहुंच सके। दरअसल इस रोड पर सुबह शाम भारी ट्रैफिक के चलते अकसर जाम भी लगता है। महज एक मिनट लेट आए बच्चे भी स्कूल का गेट ठीक 7.55 बजे बंद कर दिए जाने की वजह से मेन रोड पर ही खड़े रहे। उमसभरी गर्मी में बच्चे बेहाल हुए तो पेरेंट्स का पारा भी चढ़ गया।
उन्होंने हंगामा किया तो स्कूल स्टाफ ने गेट खोलकर उनको समझाना चाहा। स्कूल स्टाफ का तर्क था कि सभी स्कूलों में इसी तरह अनुशासन का पालन होता है। वैसे भी वह मैनेजमेंट के आदेश का पालन कर रहे हैं। जो पेरेंट्स लौटना चाहते हैं, वापस चले जाएं। तय नियम के अनुसार एसेंबली के बाद स्कूल का गेट खोलकर लेट आए बच्चों को हम खुद ही अंदर आने की अनुमति दे देते हैं।
जबकि पेरेंट्स का तर्क था कि उमसभरी गर्मी, बरसात या अधिक ठंड के दौरान मानवीयता के नजरिए से नियमों में थोड़ी ढिलाई बरतनी चाहिए। साथ ही पेरेंट्स ने कहा कि यह स्कूल मेन रोड पर है, कोई सर्विस लेन तक नहीं है। ऐसे में भारी ट्रैफिक के बीच अगर वे अपने बच्चे ऐसे ही रोड पर खड़े कर जाएंगे तो उनके साथ कोई भी हादसा पेश आ सकता है। इस महानगर में तो बड़ों के साथ सरेराह लूटपाट भी हो जाती है, फिर ये तो आखिर बच्चे हैं।
———–

Leave a Comment