लुधियाना के डीसी हिमांशु जैन ने विद्यार्थियों को दिया आशीर्वाद, संस्था और टीचिंग स्टाफ को सराहा
लुधियाना/19 सितंबर। युवा देश की आबादी का सबसे जीवंत और संसाधन पूर्ण हिस्सा है। इसलिए नोबल फाउंडेशन संस्था ने मां शारदा विद्यापीठ के नाम से 30 स्कूल चलाकर हजारों जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाया। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को संस्था के विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं ने हाथ बढ़ाया।
फाउंडेशन के संस्थापक राजिंदर शर्मा की अगुवाई में विद्यार्थियों और टीचिंग स्टाफ डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन से मिला। उनको संस्था की ओर से चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में एक लाख एक हजार का चैक सौंपा गया। विद्यार्थी में बीआरएस नगर ब्रांच की प्रतिभा, सुधा, स्नेहा, गौरव, साहिब और अध्यापिकाएं बीआरएस नगर ब्रांच की रजनी, हरविंदर कौर और ब्रांच हैब्बोवाल कलां के विद्यार्थी शिवन्या, सौरभ, अंजलि, स्नेहा, मनीष और इंचार्ज चरणजीत कौर एवं संस्था की कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी की विशेष उपस्थिति रही।
डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों से बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्रित की धनराशि के बारे में उत्सुकता से जानकारी ली। बीआरएस नगर ब्रांच के विद्यार्थी साहिब ने बताया कि संस्था द्वारा चलाई जा रहे पिग्गी बैंक प्रोजेक्ट के तहत जो धनराशि हमें अपने अभिभावकों से 5-10 रुपए खर्च करने के लिए मिलती है, उस हम पिग्गी बैंक में जमा करते हैं। साल के अंत में संस्था द्वारा खुलवाए अपने बैंक खाते में जमा कराते हैं। इस समय पंजाब एक आपदा से गुजर रहा है और बाढ़ पीड़ितों को हमारी मदद की जरूरत है। इसलिए हम विद्यार्थियों ने अपनी पॉकेट मनी से यह धनराशि एकत्रित की है। हमारी अध्यापिकाओं ने भी अपनी एक-एक दिन की सैलरी दी है। डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों को समझाया कि आपको इसी तरह जीवन में एक अच्छा इंसान बनके रहना है और पढ़ाई को कभी नहीं छोड़ना है और दुनिया में अपना नाम कमाना है।