शिव कौड़ा
फगवाड़ा 1 मई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में श्री महावीर जैन माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा के छात्र गुरपिन्द्र सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ मैरिट लिस्ट में जगह बनाते हुए पंजाब भर में 14वां स्थान हासिल किया है। जानकारी देते हुए स्कूल के वाईस प्रिंसीपल जगपाल सिंह ने बताया कि स्कूल का बारहवीं का परिणाम बेहद शानदार रहा। मेधावी छात्र गुरपिन्द्र सिंह ने 487/500 अंक लेकर स्कूल का नाम रौशन किया है। छात्र की इस सफलता से जहां स्कूल का गौरव बढ़ा है वहीं अभिभावकों की शान में भी चार चांद लगे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब स्कूल बोर्ड की इस परीक्षा में प्रदेश के कुल 2 लाख 84 हजार 452 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से शीर्ष चौदहवां स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। गुरपिन्द्र सिंह की इस उपलब्धि और स्कूल के शानदार परिणाम को लेकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव अतुल जैन तथा कोषाध्यक्ष अजीत जैन ने सभी बच्चों के अभिभावकों और स्कूल के अनुभवी अध्यापक वर्ग को बधाई दी। प्रबंधन समिति गुरपिन्द्र सिंह को खास तौर से पुरस्कृत करके उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने इस सफलता के लिये विद्यालय के कर्मठ अध्यापकों की भूमिका को भी सराहनीय बताते हुए इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते रहने की शुभकामना की। उन्होंने कहा कि बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने स्कूल को गौरवान्वित किया है।
तस्वीर सहित।