सरकारी कॉलेज डेराबस्सी की छात्रा ने पंजाब स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता मेडल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 24 Oct : सरकारी कॉलेज डेराबस्सी की मेधावी छात्रा ज्योति त्रिपाठी ने ताइक्वांडो की पंजाब महिला सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज का मान एक बार फिर बढ़ा है।

 

कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती गितांजलि कालड़ा, वाइस प्रिंसिपल प्रो. आमी भल्ला और डॉ. नवदीप कहौल ने ज्योति को पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने खेल विभाग के प्रमुख डॉ. निर्मल सिंह को भी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और खेलों में उत्कृष्टता के लिए संस्थान द्वारा निरंतर प्रोत्साहन दिया जाता है। ज्योति की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा साबित होगी।

 

ज्योति त्रिपाठी अब आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार, कॉलेज और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।