खेतों में जल रही है धड़ल्ले से पराली, चुनावी-शोर में दबी यह ज्वलंत-समस्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सियासी मजबूरी में सरकारें खामोश, पीसीबी के साथ ही एनजीटी भी हैं ‘साइलेंट-मोड’ पर

लुधियाना/यूटर्न/18 मई। देश के कई हिस्सों में चुनावी शोर में एक अहम समस्या भी दब कर रह गई। इन दिनों कई राज्यों में धड़ल्ले से खेतों में पराली जलाई जा रही है। जिसे लेकर संबंधित राज्यों के साथ केंद्र की सरकारें खामोश हैं। जबकि इस मामले में सैटेलाइट के जरिए निगरानी करने वाले पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी भी ‘साइलेंट-मोड’ पर हैं।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली से लगाते हुए राज्य में पराली जलाए जाने से कई बार विकट स्थिति बन चुकी है। परली के धुएं की वजह से आसमान में स्मॉग के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है। साथ ही प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिसे लेकर एनजीटी के निर्देश पर कई मर्तबा राज्य सरकारों ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की।
हालांकि इस बार संयोग से लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में सरकारें भी परली जलाने की गंभीर समस्या की तरफ से आंखें मूंदे हुए हैं। हालांकि आम लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी सरकारें इस जानलेवा समस्या को नजरअंदाज कर रही हैं।
यहां काबिलेजिक्र है कि पिछली बार राजधानी दिल्ली में पराली से बने स्मॉग से जनजीवन ठप हो गया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने इस ज्वलंत समस्या पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को भी सलाह दी थी कि पराली जलाने वाले किसानों को एमएसपी भी नहीं दी जानी चाहिए।
———–

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राज्य मंत्री राजेश नागर-राज्य मंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का लिया जायजा