खेतों में जल रही है धड़ल्ले से पराली, चुनावी-शोर में दबी यह ज्वलंत-समस्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सियासी मजबूरी में सरकारें खामोश, पीसीबी के साथ ही एनजीटी भी हैं ‘साइलेंट-मोड’ पर

लुधियाना/यूटर्न/18 मई। देश के कई हिस्सों में चुनावी शोर में एक अहम समस्या भी दब कर रह गई। इन दिनों कई राज्यों में धड़ल्ले से खेतों में पराली जलाई जा रही है। जिसे लेकर संबंधित राज्यों के साथ केंद्र की सरकारें खामोश हैं। जबकि इस मामले में सैटेलाइट के जरिए निगरानी करने वाले पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी भी ‘साइलेंट-मोड’ पर हैं।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली से लगाते हुए राज्य में पराली जलाए जाने से कई बार विकट स्थिति बन चुकी है। परली के धुएं की वजह से आसमान में स्मॉग के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है। साथ ही प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिसे लेकर एनजीटी के निर्देश पर कई मर्तबा राज्य सरकारों ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की।
हालांकि इस बार संयोग से लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और ऐसे में सरकारें भी परली जलाने की गंभीर समस्या की तरफ से आंखें मूंदे हुए हैं। हालांकि आम लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी सरकारें इस जानलेवा समस्या को नजरअंदाज कर रही हैं।
यहां काबिलेजिक्र है कि पिछली बार राजधानी दिल्ली में पराली से बने स्मॉग से जनजीवन ठप हो गया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने इस ज्वलंत समस्या पर संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को भी सलाह दी थी कि पराली जलाने वाले किसानों को एमएसपी भी नहीं दी जानी चाहिए।
———–

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव