Listen to this article
दोपहर के समय भूकंप आने से मची अफरातरफरी
रोहतक 25 दिसंबर। यहां और आसपास के जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके दोपहर करीब 12:28 बजे शुरू हुए और लगभग पांच सेकंड तक आते रहे।
जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। रोहतक के सैक्टर-4 सहित अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों ने तेज झटकों के बाद एक-दूसरे को सतर्क किया। कुछ जगहों पर लोग पार्क और खुले स्थानों में जमा हो गए। झटके इतने तीव्र थे कि कई घरों और इमारतों के सामान हिलते देखे गए। हालांकि, अभी तक भूकंप के केंद्र और तीव्रता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और ना ही किसी जान-माल के नुकसान की सूचना मिली है। इसी बीच प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने और सतर्क रहने की अपील की।
————