प्रयागराज में छात्रों का जोरदार प्रर्दशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 11 नवम्बर, प्रयागराज/ लखनउ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने आज छात्रों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आरओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाएं।उन्होंने इसको लेकर कई तरह के तर्क भी दिए। वहीं आयोग के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें पिछले 2 साल से उत्तर प्रदेश आयोग परीक्षा कर पाने में अक्षम रहा है। जनवरी 2024 में आयोग ने उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा मार्च महीने में लंबित थी।

प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाएं। छात्र नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।

प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उनका यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है।
जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शन कर रहे छात्र आयोग से नार्मलॉइजेशन का फैसला वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई है। वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आर ए एफ को भी तैनात किया गया है।

प्रदर्शनकारी छात्र लगातार उग्र हो रहे हैं।

पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच संघर्ष दिखाई दिया। मौके पर मौजूद एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की है कि धरना स्थल के लिए बनाए गए निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि आर ओ / ए आर ओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी।