watch-tv

पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग खाली न करने पर कड़ा रुख 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिल्डिंग खाली करने के लिए प्रशासन समेत पंजाब सरकार एक हफ्ते का समय

 

डेराबस्सी 09 Jan : पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग खाली न करने पर कड़ा रुख अपनाया है। बिल्डिंग खाली करने के लिए प्रशासन समेत पंजाब सरकार एक हफ्ते का समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी मुकर्रर की है। इतना ही नहीं, कॉम्पलेक्स बिल्डिंग खाली न करने पर होम डिपार्टमेंट को अवमानना का नोटिस भी जारी किया गया है। एक बार फिर प्रशासन समेत सरकार उहापोह की स्थिति में फंस गए हैं।

 

बिल्डिंग खाली करने के आदेशों में हाइकोर्ट से राहत की बाट जोह रहे प्रशासन समेत सरकार को बड़ा झटका लगा। एक हफ्ते में बिल्डिंग खाली करने के आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी मुकर्रर की है। इस बारे डीसी, मोहाली आशिका जैन ने बताया कि हाइकोर्ट ने सरकार को तहसील कॉम्पलेक्स 7 जनवरी तक खाली न करने को लेकर कंटेम्पट नोटिस जारी किया है। डीसी ने कहा कि अभी प्रशासन यह मसला सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ होम एंड जस्टिस के साथ टेकअप कर रहा है। चर्चा के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

 

बता दें कि हाइकोर्ट ने डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स की बिल्डिंग दो हफ्तों में खाली करने के आदेश देते हुए पंजाब सरकार को पूरी बिल्डिंग ही कोर्ट को अलॉट करने के भी आदेश 20 दिसंबर को दिए हुए हैं। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 7 जनवरी मुकर्रर की थी जो 9 जनवरी के लिए पोस्टपोन हुई परंतु सरकार की तरह पेश हुई स्टेट काउंसिल को कोई राहत नहीं मिली।

 

 

फोटाे सहित : डेराबस्सी तहसील कॉम्पले

Leave a Comment