अमृतसर 20 अगस्त 2025 —
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल बसों में नीति के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्कूल प्राधिकारियों से संपर्क स्थापित कर इसे लागू करवाएं तथा प्रत्येक स्कूल से वाहनों की जानकारी के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। उन्होंने कहा कि वे स्कूल बसों/ऑटो का निरीक्षण सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए तथा सभी संकेतक भी चालू होने चाहिए । उन्होंने कहा कि ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का चालान किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक बस में वर्दीधारी चालक, लाइसेंसधारी तथा सहायक हो । उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि यदि आपको कोई भी स्कूल चालक नियमों का उल्लंघन करता दिखे तो हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें ताकि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके । उपायुक्त ने स्कूल प्राधिकारियों से कहा कि वे बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में स्लोगन, पेंटिंग , प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करें ।
उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए कि यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके अभिभावकों को भी तीन साल तक की कैद हो सकती है।
बैठक के दौरान एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार ने बताया कि जुलाई माह के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15435 चालान काटकर 23 लाख 23 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है । अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि काली फिल्म लगाने पर 450 , बिना हेलमेट के 1584, बिना सेफ्टी बेल्ट के 368, बिना लाइसेंस के 52, मोबाइल फोन का उपयोग करने पर 167, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने पर 207, नशे में वाहन चलाने पर 3, तेज गति से वाहन चलाने पर 7, व्यवसायिक उपयोग पर 1, प्रेशर हॉर्न पर 2, ट्रिपल राइडिंग पर 281, लाल बत्ती जंप करने पर 619, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 2273, गलत पार्किंग पर 6253, टो वाहन पर 1090, धूम्रपान करते हुए वाहन चलाने पर 1, बिना बीमा के 91, नो एंट्री पर 2, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना 48, बिना नंबर प्लेट के 337, गलत साइड ड्राइविंग पर 1681, खतरनाक ड्राइविंग पर 65, अधिक ऊंचाई पर 1, जेब्रा क्रॉसिंग पर 1 व्यक्ति पकड़ा गया। 38, मालवाहक वाहन पर यात्रियों को ले जाने पर 1, बिना वर्दी के चालक पर 4, बिना रूट परमिट के स्कूल वाहन चलाने पर 1, पटाखे जलाने पर 6, स्कूल वाहन में ओवरलोडिंग करने पर 2 तथा अन्य अपराधों पर 6 के चालान जारी कर जुर्माना वसूला गया है।
इस बैठक में क्षेत्रीय परिवहन सचिव स. खुशदिल सिंह , ए.डी.टी.ओ. मैडम शालू अर्चन , इंजीनियर राष्ट्रीय राजमार्ग श्री योगेश यादव , जिला बाल संरक्षण अधिकारी स. तरनजीत सिंह , श्री अरविंदर भट्टी , इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
कैप्शन
सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करतीं उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी।