बाजारों में लगने वाली रेहड़ियों से लगने वाले जाम से राहगीरों को जल्द मिलेगी निजात
शहर में चार स्थानों की पहचान करने के बाद शुरू कर दी है अगली प्रक्रिया : कार्यकारी अधिकारी
जीरकपुर 22 Jan : शहर के बाजारों तथा गलियों में लगने वाली रेहड़ियों के चलते शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वर्षों से नगर कौंसिल की हाउस मीटिंग में यह मुद्दा बार-बार प्रस्तावित किया जाता रहा है फिर भी अभी तक इसको अमली रूप नहीं दिया जा सका जीरकपुर में जब नगर कौंसिल पर अकाली दल का कब्जा था उसे समय भी मीटिंग में स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लाने का प्रस्ताव लाया गया था तथा दयालपुर के पास जगह भी निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ समय बाद वह मुद्दा भी कागजों में दब गया। उसके बाद नगर कौंसिल पर कांग्रेस का कब्जा हो गया और उदयवीर सिंह ढिल्लों अध्यक्ष बन गए शुरू-शुरू में हुई मीटिंगों में शहर में स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लाने के लिए विचार चर्चा होती रही और आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी का प्रस्ताव हाउस मीटिंग में पास करके मंजूरी के लिए भेजा गया। इसके कुछ समय बाद नगर कौंसिल जीरकपुर की प्रधानगी को लेकर पार्षदों की जोड़-तोड़ शुरू हो गई और सारे मुद्दे ठंडा बस्ती में चले गए। इसके बाद नगर कौंसिल जीरकपुर में डिप्टी कमिश्नर मोहाली को प्रशासक लगा दिया गया और अब जीरकपुर के विकास के सारे काम प्रशासक के अनुसार ही चल रहे हैं।
बॉक्स:::::
क्या है स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी :::::
जीरकपुर शहर में जगह-जगह रेहड़ियों फड़ी वाले अवैध रूप में कब्जे करके ट्रैफिक की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके चलते पार्षदों द्वारा यह बात हाउस के आगे रखी गई थी कि अगर पूरे शहर को चार जोन में बांट दिया जाए तथा वहां पर जगह निर्धारित करके रेहड़ियों फड़ी वालों को दे दी जाए जिससे शहर में विभिन्न बाजारों तथा गलियों में रेहड़ी तथा फड़ी वालों को हटाकर बाजार खाली करवा लिए जाए जिससे बाजारों में ट्रैफिक समस्या खत्म हो सकती है तथा रेहड़ी वालों का काम भी चल सकता है। इसके साथ-साथ नगर कौंसिल को राजस्व का भी फायदा हो सकता है।
कोट्स :::
हमसे पहले भी नगर कौंसिल में दयालपुर गांव के पास रेहड़ी वालों को जगह देने का प्रस्ताव पास करके भेजा गया था लेकिन वह मंजूर होकर नहीं आया। हमने उस समय के कागज भी निकलवाए थे और अपना प्रस्ताव भी मंजूर करने के लिए भेजा था जिसमें शहर की 4 जोन में बांटने का प्रस्ताव था।वह अभी तक मंजूर होकर नहीं आया। बलटाना क्षेत्र में रेहड़ी वालों तथा दुकानों वालों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है जिसके कारण ट्रैफिक जाम होता है।अगर यह प्रस्ताव मंजूर होकर आ जाता तो शहर में जाम की समस्या खत्म हो सकती थी।
उदयवीर सिंह ढिल्लों, पूर्व अध्यक्ष, नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स ::::
हमने उसे समय नगर कौंसिल की हाउस मीटिंग में प्रस्ताव पास करके मंजूरी के लिए भेजा था जब नगर कौंसिल के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों थे। प्रस्ताव में बलटाना, ढकोली, जीरकपुर तथा पटियाला रोड 4 जून बनाकर इन चारों जगह पर जगह निर्धारित करके रेहड़ी वालों को दी जानी थी और रेहड़ी वालों की पर्ची काट के उनसे नगर कौंसिल को राजस्व का फायदा भी होना था और दूसरी तरफ पूरे शहर में ट्रैफिक की समस्या का स्थाई समाधान भी हो जाना था। लेकिन अब यह सारा प्रस्ताव ठंडे बस्ती में चले गया। अब नगर कौंसिल का कोई प्रधान ना होने के चलते नगर कौंसिल को दोनों हाथों लूटा जा रहा है। चाहे वह सरकार हो अथवा प्रशासनिक अधिकारी पहले ऐसा नहीं होता था। पहले रेडी वालों का सामान दो बार उठाया जाता और उनसे जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा जाता था, तीसरी बार अगर किसी का सामान उठाया जाता था तो उसे जप्त कर लिया जाता था। सामान छोड़ने का अधिकार सिर्फ सेनेटरी इंस्पेक्टर के पास ही था ना कि किस कच्चे कर्मचारियों के पास।
नवतेज नवी पार्षद वार्ड 30 नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स ::
आजकल नगर कौंसिल जीरकपुर में अधिकारियों की मिलीभगत चल रही है जिसके कारण बलटाना में ट्रैफिक जाम का बहुत बुरा हाल है। बलटाना कि इस समस्या के चलते ही मैं नगर कौंसिल में प्रस्ताव पेश किया था के रेहडी-फड़ी वालों को पुलिस चौकी बलटाना के पास कोई जगह है दे दी जाए। इस स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी संबंधी हमने रिकॉर्ड की मांग की लेकिन रिकॉर्ड हमें नहीं दिया जा रहा। अवैध कब्जों संबंधी अगर शिकायत करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती।अगर कार्रवाई करने के लिए नगर कौंसिल की टीम आई भी है तो आने से पहले उन्हें में से कोई इन रेहड़ी फड़ी वालों को सूचना दे देता है जिस पर वह रेहड़ी फड़ी वाले वहां से चले जाते हैं और टीम के वापस जाने के बाद फिर से पूरा बाजार पहले की तरह सज जाता है।
नेहा शर्मा पार्षद वार्ड नंबर 5
कोट्स ::::
जब उदयवीर सिंह ढिल्लों की अगवाई में कमेटी बनी थी उसे समय भी तथा उसके बाद दोबारा आज से करीब डेढ़ साल पहले प्रस्ताव पास करके मंजूरी के लिए भेजा था। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं है बजारो का बुरा हाल है। रेहड़ी फड़ी वाले सड़क के दोनों तरफ कब्जे कर लेते हैं। खरीददार अपनी गाड़ियां सड़क के बीचो-बीच लगा लेते हैं जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती है। कमेटी की टीम एक दिन रेहड़ी वालों का सामान उठा लेती है और अगले दिन वही रेहड़ी वाले अपना सामान वापस ले आते हैं इसलिए यहां पर कोई सिस्टम नहीं है और ना ही नगर कौंसिल अधिकारियों के पास कोई रिकॉर्ड है के कितनी बार सामान उठाया है और कितनी बार वापस किया है।
प्रताप सिंह राणा समाजसेवी वार्ड नंबर 1
बॉक्स:::
शहर में चार स्थानों की पहचान करने के बाद शुरू कर दी है अगली प्रक्रिया : कार्यकारी अधिकारी
स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी संबंधी जानकारी देते हुए नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया ने बताया कि हमने अब तक चार स्थानों की पहचान कर ली गई है और शहर में जल्द ही स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी लागू कर दी जाएगी। इन स्थानों के नक्शे तैयार करके तथा उसके एस्टीमेट बनाकर जल्द ही टेंडर लगा दिए जाएंगे। हम इस पर जोर शोर से कम कर रहे हैं। पहले मीटिंग में डाले हुए प्रस्ताव से इसका कोई संबंध नहीं है। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि हम जल्द ही अलग-अलग वेंडिंग जोन तैयार कर रहे हैं, हमें सिंहपुर तथा वीआईपी रोड पर कोई जगह नहीं मिली, इस क्षेत्र में हम जगह की तलाश कर रहे हैं।