भुल्लथ में डा. राज कुमार के हक में की जा रही नुक्कड़ बैठकें व डोर टू डोर प्रचार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा 19 May – लोकसभा हलका होशियारपुर के अंतर्गत आने वाले सभी नौ विधानसभा हलकों में आप की हवा तेजी से चलती नजगर आ रही है। जिससे कि विरोधी पार्टियों के वर्करों के हौंसले पस्त होते नजर आ रहे है। सभी हलकों में आप उम्मीदार डा. राज कुमार के हक में स्थानीय विधायकों, हलका इंचार्जों व वर्करों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जो उनके द्वारा की जा रही बैठकों व डोर टू डोर प्रचार से भी जाहिर हो रहा है। गत दिनों विधानसभा हलका भुल्लथ में हलका इंचार्ज हरसिमरन सिंह घुम्मण की नेतृत्व में गांव मिर्जापुर, टांडी दाखली, कूका, बल्लूचक्क आदि गांवों में नुक्कड़ बैठकें व डोर टू डोर प्रचार किया गया। इस मौके पर प्रभारी तजिंदर सिंह रैंपी, ब्लाक प्रधान गुरप्रीत सिंह बडैच, ब्लाक प्रधान मलकीत सिंह, डा. रोशन बडला आदि ने आप की नीतियों के प्रति लोगों को जागरुक किया और डा. राज के हक में मतदान करने की अपील की। जिस पर उन्हें लोगों का काफी सकारात्मक रुख मिला।

 

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*