आतंक : जगरांव में आवारा कुत्ते 12 साल के बच्चे को नोंचते हुए घसीटकर ले गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों ने कुत्तों के झुंड पर ईंटें बरसाकर किसी तरह बच्चे को बचाया

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 28 फरवरी। यहां आवारा कुत्तों ने गुरुद्वारा मोरी गेट के पास रहने वाले हरपाल सिंह के 12 वर्षीय बेटे मनवीर सिंह पर हमला कर दिया। खूंखार कुत्तों के झुंड ने उस समय हमला बोला, जब बच्चा अपने पालतू पिल्ले के लिए दवा लेकर घर लौट रहा था।

जानकारी के मुताबिक जब बच्चा मनवीर पड़ोस में मल्होत्रा मोहल्ले के पास पहुंचा तो आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उसके साथ आए पालतू पिल्ले पर हमला कर दिया। उसने अपने पालतू पिल्ले को बचाने की कोशिश की तो आवारा कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिस घर के सामने बच्चे पर हमला हुआ, उसके मालिक संजय ने बताया कि जब कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया तो उसकी चीख सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर आ गए। हालांकि डर के मारे किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।

संजय ने बताया कि जब खूंखार कुत्ते बच्चे को घसीटकर ले जाने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने कुत्तों पर ईंटें फेंककर बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। कुत्ते उसके पालतू पिल्ले को नोंचकर मरणासन्न हालत में कर गए। परमवीर की मां दलजीत कौर किटी ने बताया कि जब उन्हें अपने बच्चे पर कुत्तों के हमले की खबर मिली तो वह बहुत डर गई थीं। बाद में वह बेटे को सरकारी अस्पताल लेकर आईं, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। मनवीर डीएवी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। उसका पेपर होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी लेकर रात 12 बजे घर आना पड़ा।  मोहल्लेवासियों ने बताया कि इन कुत्तों के आतंक से लोग भयभीत हैं। सिविल अस्पताल के एसएमओ हरजीत सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पताल में महीने में 40 से 50 लोग कुत्तों के काटने के इलाज के लिए आते हैं। जबकि बहुत से लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराते हैं।

————-

Leave a Comment