अजीब-फैसला : शादी के बाद बढ़ते झगड़े रोकने को पंजाब में पंचायतों का बड़ा फैसला, लव-मैरिज नहीं होने देंगे गांव में ही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फरीदकोट की दो पंचायतों में प्रस्ताव पारित, अपने ही गांव में बच्चों के आपस में  प्रेम-विवाह पर पाबंदी, सरकार से कानूनी बनाने की मांग

चंडीगढ़/यूटर्न/27 जुलाई। गांववालों के बीच आपस में सामाजिक-रिश्ते बेहद मजबूत माने जाते हैं। अगर गांव के अंदर प्रेम-विवाह हो जाए तो कई बार वैवाहिक-विवाद रंजिश में बदल जाते हैं। लिहाजा पंजाब के फरीदकोट ज़िले के सिरसारी और अनोकपुरा गांवों की पंचायतों ने इसे लेकर ‘सांझा-प्रस्ताव’ पारित कि अपने ही गांव में ऐसे वैवाहिक रिश्तों पर प्रतिबंध रहेगा।
जानकारी के मुताबिक दोनों गांवों के पंचों-सरपंचों ने आमराय से इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। साथ ही पंजाब सरकार से बाकायदा कानून बनाने की मांग की।
पारित करने का आह्वान किया गया है ताकि ऐसे विवाहों पर औपचारिक रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके। सिरसारी और अनोकपुरा के सरपंच ज्ञान कौर व बलजीत सिंह ने गांव में शादी से बढ़ते झगड़ों पर पर गंभीर चिंता जताई। उनके मुताबिक ऐसे विवाहों से सामुदायिक कलह, हिंसक विवाद के अलावा और कुछ मामलों में कत्ल तक हो जाते हैं। यह सामाजिक सद्भाव के लिए एक बड़ा खतरा उभरा है।
सरपंचों ने कहा कि यह मसला केवल रीति-रिवाजों के बारे में नहीं है। जब ऐसे रिश्ते खराब हो जाते हैं तो वे अक्सर खून-खराबे में बदल जाते हैं। हालांकि इस कदम को कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से समर्थन मिला है, लेकिन कानूनी विशेषज्ञों और नागरिक अधिकार अधिवक्ताओं की ओर से भी इसकी आलोचना होने की संभावना है।

Leave a Comment