ट्रेडर्स फार लाइफ से शेयर बाजार के दिग्गज देंगे ग्रोथ के मंत्र – हेमंत सूद 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

— फिंडोक शुक्रवार और शनिवार को कराएगा नालेज सेशन

 

लुधियाना Sep 4 : तेजी से बढ़ रहे फाइनेंशियल सेक्टर की ग्रोथ का हिस्सा बनने के लिए बेहतर नालेज अनिवार्य है और इस सेक्टर में आपार संभावनाओं को देखते हुए रिटेल निवेशक भी इसमें तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में देश विदेश के दिग्गज फाइनेंशियल एक्सपर्ट को एक प्लेटफार्म पर लाकर प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी फिंडोक की ओर से दो दिवसीय आयोजन 6 और 7 सितंबर को रेडिसन उद्योग विहार गुरुग्राम में ट्रेडर्स फॉर लाइफ के तीसरे संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है। ट्रेडर्स फॉर लाइफ के पिछले दो संस्करणों के साथ, टीएफएल 3.0 खुद को व्यापारियों के लिए अपनी तरह का सबसे बड़ा ज्ञान साझा करने वाला कार्यक्रम बनाने की राह पर है। फिंडोक के एमडी हेमंत सूद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस एल्गो और ऑप्शन ट्रेडिंग पर होगा, जिसमें पेशेवर व्यापारी, एचएनआई, बाजार की प्रसिद्ध हस्तियां और ऐसे व्यक्ति भाग लेंगे जो भारतीय डेरिवेटिव बाजारों में प्रवेश/ट्रेडिंग में रुचि रखते हैं। पहली बार इसमें लाइव ट्रेडिंग सत्र है, जहां व्यापारी लाइव मार्केट में रणनीतियों को लागू करेंगे, ताकि हर कोई पूरी प्रक्रिया का अनुभव कर सके, विस्तार से समझ सके और रणनीतियों के परिणाम देख सके। फिंडोक द्वारा टीएफएल 3.0 सभी प्रतिभागियों को अद्वितीय ज्ञान प्रदान करने और एक अविस्मरणीय ट्रेडिंग अनुभव देने के लिए सुसज्जित है। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में एनएसई, एनसीडीईएक्स, बीएसई, एमसीएक्स जैसे विभिन्न एक्सचेंज भी शामिल होंगे। जो हमें भारतीय बाजारों के भविष्य के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा, कुछ बहुत बड़े नाम भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे इनमें समीर अरोड़ा (हेलिओस कैपिटल), कशिश जैन (कॉस्मिक सॉफ्टेक), साहिल मेहरा (ब्लूमबर्ग) अपने अनुभव साझा करेंगे। इस इवेंट ने पहले ही बहुत से ट्रेडर्स को अपने ट्रेडिंग के स्तर को ऊपर उठाने और ट्रेडर के रूप में विकसित होने में मदद की है। इस तरह के अवसर का सभी शेयर बाजार के उत्साही लोगों द्वारा स्वागत किया जाता है और यही उत्साह टीएफएल 3.0 के प्रतिभागियों में भी देखा जा सकता है।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —