watch-tv

लुधियाना और जालंधर से आप के उम्मीदवार दिल्ली तलब किए जाने से पंजाब में हलचल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप सुप्रीमो केजरीवाल की पत्नी ने उम्मीदवारों
और साथ गए नेताओं से पंजाब का फीडबैक लिया

लुधियाना 19 अप्रैल। यहां लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ आम आदमी पार्टी का नेतृत्व और ज्यादा एक्टिव हो गया है। फीडबैक लेने की रणनीति के तहत अचानक लुधियाना और जालंधर के आप उम्मीदवारों को दिल्ली तलब किया गया। उनके साथ अन्य कई नेता भी वहां गए थे। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इन नेताओं से मुलाकात की।
यहां गौरतलब है कि केजरीवाल के जेल में होने की वजह से उनकी पत्नी चुनावी-कमान संभाल रही हैं। उन्होंने ही दोनों उम्मीदवारों और साथ गए नेताओं से दोनों जिले की राजनीतिक स्थिति जानी। सूत्रों के मुताबिक लुधियाना सीट से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी और जालंधर सीट से उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के साथ पंजाब के मंत्री बलकार सिंह व कई एमएलए दो दौर में चली मीटिंग में शामिल रहे। इस दौरान पंजाब में चुनावी-मैनेजर बतौर सक्रिय सांसद संदीप पाठक के अलावा सांसद संजीव अरोड़ा से भी श्रीमती केजरीवाल ने पंजाब के बारे में सियासी-हालात पर चर्चा की।
इस मुलाकात के और कई मायने
अगर सियासी नजरिए से देखा जाए तो लुधियाना और जालंधर में कई आप नेता रुठे हुए हैं। उनको मनाने और वर्करों को बूस्टअप करने के लिए भी श्रीमती केजरीवाल ने फीडबैक लिया। साथ ही लोकसभा चुनाव में पहली बार उतरे उम्मीदवारों को भी जरुरी टिप्स दिए गए।
————

Leave a Comment