डॉ. अर्मिल गर्ग की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी नशा छोड़ने की सलाह
जीरकपुर 04 : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) ढकोली में “तंबाकू मुक्त भारत” अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप डॉ. संगीता जैन (सिविल सर्जन) और एसएमओ ढकोली डॉ. गगनदीप सिंह शेरगिल के दिशा-निर्देश पर डॉ. अर्मिल गर्ग की अगुवाई में लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अर्मिल गर्ग ने उपस्थित लोगों को तंबाकू और अन्य नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन न केवल फेफड़ों और दिल को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की भी जड़ है। उन्होंने लोगों को बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से काउंसलिंग और चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराई जाती है।
डॉ. पवनदीप कौर (डेंटल सर्जन) ने बताया कि तंबाकू सेवन से दांतों का रंग पीला पड़ जाता है, मुँह में छाले और बदबू की समस्या होने लगती है और लंबे समय तक इसका उपयोग मुँह के कैंसर तक का कारण बन जाता है।
इस अवसर पर डॉ. बलप्रीत सिंह, अनीता (एमपीएचडब्ल्यू), हरदीप कौर (स्टाफ नर्स), कमलजीत कौर (नर्सिंग सिस्टर), नज़ीर नारू (नर्सिंग सिस्टर) और हरविंदर सिंह (हेल्थ असिस्टेंट) ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है, इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए।
टीम ने बताया कि इस प्रकार के तंबाकू विरोधी जागरूकता कैंप आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा सके और समाज को तंबाकू मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।





