रहें होशियार, अगर यहां जाना है तो : पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, ओडिशा में फंसे 17 पर्यटक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुंबई और आसपास भारी बारिश, पुलिस की एडवाइजरी- जरूरत ना होने पर घर से ना निकलें

नई दिल्ली, 25 जुलाई। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान जिले में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ओडिशा पुलिस ने गंधमर्दन पहाड़ियों पर फंसे 17 पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के मुताबिक मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश जारी है। इसके चलते महाराष्ट्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से जरूरत ना होने पर घर से नहीं निकलने की सलाह दी है। समुद्र तटीय इलाकों में जाने से बचने को भी कहा है।

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क धंसने से एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 147 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 1387 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय जल आयोग की तरफ देशभर के 350 बाढ़ फोरकास्ट स्टेशनों पर एआई का उपयोग करके 24 घंटे पहले तक पूर्वानुमान जारी किए जाते हैं। जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि ये पूर्वानुमान एक नई पहल के तहत तैयार और प्रसारित किए जाते हैं। यह तकनीक स्मार्ट वाटर रिसोर्सेज मॉडलिंग ऑर्गनाइजेशन-सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर काम करती है।

 

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर