थाईलैंड के पार्सल केस में फंसाने की धमकी दी फोन कॉल के जरिए पुलिस का सीनियर अफसर बनकर
चंडीगढ़, 12 अगस्त। ट्राई-सिटी वाकई साइबर ठगों के ठिकाने पर है। अब यहां एक महिला के साथ ठगों ने साइबर क्राइम दिल्ली के अधिकारी बनकर 11 लाख रुपए की ठगी कर ली।
जानकारी के मुताबिक महिला की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चंडीगढ़ की रहने वाली महिला ने बताया कि उसे एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कानून-प्रवर्तन एजेंसी का अधिकारी बताया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके आधार नंबर का इस्तेमाल थाईलैंड भेजे गए एक पार्सल में हुआ है। इस पार्सल में 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 4.2 किलो कपड़े, 140 ग्राम एमडीएमए ड्रग और एक डेल लैपटॉप मिला है।
ठग ने कहा कि आपकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है, आपकी हर मूवमेंट पर हमारी नजर है। इसके बाद महिला डर गई और उसने कहा कि मुझे बचा लो, मुझे जेल नहीं जाना है। ठगों ने इसका फायदा उठाते हुए उसी दौरान महिला से कहा कि लो, ‘साइबर क्राइम दिल्ली’ के आईपीएस से बात करो। जिसके बाद महिला ने उससे भी कहा कि उसे जेल नहीं जाना। इस पर फर्जी आईपीएस ने कहा हम आपको बचाने का तरीका बता रहे हैं, उस पर अमल करो।
फिर उसे वित्त विभाग के नाम से एक फर्जी पत्र भेजा गया, जिसमें लिखा था कि वह अपनी सभी एफडी समय से पहले तोड़कर एक ही बैंक में पैसा जमा करे। महिला ने ठगों के कहने पर ऐसा ही किया और 11 लाख 6 हजार 100 रुपए आरटीजीएस के जरिए ठगों द्वारा दिए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
————