रहें होशियार ! साइबर ठगों ने हरियाणा में कारोबारी बीजेपी नेता को ही लगा दिया 36 लाख रुपये का चूना

नेता को ही लगा दिया 36 लाख रुपये का चूना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेवाड़ी का मामला, अकाउंट में 4 करोड़ का मुनाफा दिखा  शेयर ट्रेडिंग में कमाई का लालच देकर फंसाया कारोबारी को

हरियाणा, 24 अगस्त। शातिर साइबर ठगों को शायद बेहतर तरीके से मालूम है कि पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा जैसे राज्यों में बड़ी तादाद में धनवान लोग हैं। अब इन ठगों ने हरियाणा के रेवाड़ी में एक कारोबारी व भाजपा नेता को ‘शिकार’ बना डाला।
जानकारी के मुताबिक शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर रेवाड़ी के फर्नीचर कारोबारी धीरज शर्मा से 36 लाख रुपए की ठगी की गई। ठगों ने वर्चुअल खाते में 4 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया। जब कारोबारी 45 लाख रुपए निकालने लगे तो नहीं निकले। पुलिस ने उनकी शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। धीरज जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट में निवेश संबंधी विज्ञापन देखा था। इसके बाद 19 जुलाई को व्हाट्सएप के जरिए उस नंबर से संपर्क किया। ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स दिए और भारी मुनाफे का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में कुल 36 लाख 18 हजार 80 रुपए जमा कराए। कथित ब्रोकर ने बताया कि टैक्स के रूप में 35 लाख रुपए और देने के बाद ही वह राशि निकाल सकेंगे। तब धीरज को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

पंजाब ने बाढ़ के बाद पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यापक और समयबद्ध कार्य योजना शुरू की • गुरमीत खुदियां ने अधिकारियों को 30 सितंबर तक सभी संवेदनशील पशुओं को एचएस वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर खुराक देने का निर्देश दिया • बहुआयामी अभियान संकटग्रस्त पशुपालकों को सहायता प्रदान करने के लिए सामूहिक टीकाकरण, कीटाणुशोधन, आपातकालीन देखभाल और पोषण आहार पर केंद्रित है। • खुदियन कहते हैं, हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की रक्षा के लिए संपूर्ण पशु चिकित्सा मशीनरी को मिशन मोड में सेवा में लगाया गया है

पंजाब ने बाढ़ के बाद पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यापक और समयबद्ध कार्य योजना शुरू की • गुरमीत खुदियां ने अधिकारियों को 30 सितंबर तक सभी संवेदनशील पशुओं को एचएस वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर खुराक देने का निर्देश दिया • बहुआयामी अभियान संकटग्रस्त पशुपालकों को सहायता प्रदान करने के लिए सामूहिक टीकाकरण, कीटाणुशोधन, आपातकालीन देखभाल और पोषण आहार पर केंद्रित है। • खुदियन कहते हैं, हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की रक्षा के लिए संपूर्ण पशु चिकित्सा मशीनरी को मिशन मोड में सेवा में लगाया गया है