रहें होशियार ! लुधियाना के कारोबारी से बड़ी धोखाधड़ी, डिजिटल सिग्नेचर से किया ‘बड़ा-खेला’

Electronic signature and paperless office concept. A businessman uses a pen to sign electronic documents on digital documents on a virtual screen. E-signing. Technology and document management

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपी ने 3.15 करोड़ का बैंक लोन लेकर फंसा दिया कारोबारी को

पंजाब, 5 अगस्त। पंजाब की आर्थिक-राजधानी लुधियाना के कारोबारी मुकेश अंबस्त के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई। उनकी शिकायत पर पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने अब जांच पूरी कर ली है।

दर्ज शिकायत के मुताबिक लुधियाना के अभिनव खन्ना नाम के कंपनी सेक्रेटरी ने कारोबारी मुकेश से लॉजिस्टिक कंपनी रजिस्टर्ड कराने के नाम पर डिजिटल सिग्नेचर लिए। सिग्नेचर्स और स्कैन किए असली दस्तख्तों का इस्तेमाल कर आरोपी आशु जैन और उसकी पत्नी सोनिया जैन की कंपनी नोबल स्टील प्राइवेट लिमिटेड में मुकेश को डायरेक्टर दिखाया गया।

आरोपियों ने बैंक की एसएमई ब्रांच से 3.15 करोड़ का लोन ले लिया। जिसके दस्तावेजों पर कारोबारी मुकेश के जाली साइन किए गए। इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने जांच की।

——-