रहें होशियार : हिमाचल में मंडी-कुल्लू मार्ग पर जाएं संभलकर,  पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर, हाइवे रहा जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों ने भागकर बचाई जान, सुरक्षित स्थानों पर रुकने को मजबूर

हिमाचल प्रदेश, 4 जुलाई। भारी बारिश के बाद अब मंडी जिले के पंडोह के डयोड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। जिसके चलते हाइवे जाम हो गया। लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक जिस पहाड़ी से पत्थर गिरे, वहां यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। लोग परेशान होकर सुरक्षित स्थानों पर रुकने को मजबूर हुए। प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंचीं और मार्ग को बहाल करने के प्रयास शुरु किए। हालांकि पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिरने के चलते राहत कार्य में बाधा आती रही।

———-

जम्मू कटरा एक्सप्रेस हाइवे प्रोजेक्ट में बड़े टैक्स हेरफेर के संकेतों के मद्देनजर लुधियाना से गाँधी नगर तक जीएसटी का शिकंजा , भरी मात्रा में दस्तावेज जब्त , कार्यवाही जारी ,जाँच के लिए कई दिनेश भाई हिरासत में !

जम्मू कटरा एक्सप्रेस हाइवे प्रोजेक्ट में बड़े टैक्स हेरफेर के संकेतों के मद्देनजर लुधियाना से गाँधी नगर तक जीएसटी का शिकंजा , भरी मात्रा में दस्तावेज जब्त , कार्यवाही जारी ,जाँच के लिए कई दिनेश भाई हिरासत में !