एक फ्लैट में चल रहे थे ठगी का गोरखधंधा, आखिरकार साइबर क्राइम टीम के हत्थे चढ़े
हरियाणा,,, 18 सितंबर। साइबर ठगों का नेटवर्क हरियाणा में सक्रिय है। झज्जर में थाना साइबर क्राइम की टीम ने विदेशी नागरिकों के साथ तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर उनके साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के मुताबिक पुलिस टीम को अहम सूचना मिली थी। जिसके अनुसार ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर 17 के फ्लैट में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। डो अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर थाने प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगुवाई में एक विशेष टीम वहां पहुंची तो दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर शार्क पीबीएक्स डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे। इसके बाद फ्लैट के कमरों में जाकर देखा तो लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर शार्ट पीबीएक्स के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने का काम कर रहे थे।
पुलिस कमिश्नर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें, क्योंकि जालसाज अक्सर गूगल पर नकली ग्राहक सेवा नंबर देते हैं। इसलिए किसी भी ग्राहक सेवा नंबर को गूगल पर सर्च करने से बचें। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो साइबर क्राइम थाने या नजदीकी पुलिस थाने में जाकर साइबर डेस्क व नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत कर सकते हैं।