कुछ दिन पहले भी शास्त्री नगर में भी दिया था ऐसी ही वारदात को अंजाम
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 29 नवंबर। शहर में शातिर चोरों का गैंग एक्टिव है, जो खुली जगह पर खड़ी गाड़ियों के पहिए खोलकर ले जाते हैं। चोरों ने यहां अगवाड़ में पानी की टंकी वाली जगह पर बने नए पार्क के पास खड़ी एक कार के चारों पहिए खोलकर उसे ‘ईंटों के जैक’ पर खड़ा कर दिया।
इसी तरह बीते दिनों शास्त्री नगर में भी एक कार के चारों पहिए चुरा लिए गए थे। ताजा चोरी की घटना के बारे में कार मालिक अविनाश ने बताया कि उनकी कार विश्वकर्मा भवन गुरुद्वारा साहिब के पास पार्क की जाती थी। कल वहां जगह की कमी के कारण उन्होंने कार को रात में अगवाड़ में बनी नई पार्क के पास खड़ा किया था। सुबह करीब चार बजे जब वह गाड़ी लेने पहुंचे तो वह हैरान रह गए। गाड़ी के चारों पहिए गायब थे और गाड़ी ईंटों पर खड़ी थी।
उन्होंने अगवाड़ के लोगों को जगाकर उनकी मदद से चोरों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस मौके पर अगवाड़ के लोगों का कहना था कि यह काम नशेड़ियों ने किया होगा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले दिन में ही यहां एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। उन्होंने रोष जताया कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती, लिहाजा चोरों के हौंसले बुलंद हैं।
———