रहें अलर्ट : सोनीपत में सीएमओ डॉ. ज्योत्सना ही कोरोना पॉजेटिव

डॉ. ज्योत्सना ही कोरोना पॉजेटिव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चीफ मेडिकल अफसर को क्वारेंटाइन में भेजा, संपर्क में आए लोगों की जांच होगी

सोनीपत, 24 जून। जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। सेहत महकमे की चीफ मेडिकल अफसर डॉ. ज्योत्सना की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आ गई है। जिसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक डॉ.ज्योत्सना की कोविडम-रिपोर्ट मंगलवार को पॉजेटिव आई। उन्होंने सोमवार को तबियत खराब होने के चलते सैंपल दिया था। यहां काबिलेजिक्र है कि सोनीपत जिले में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आ चुके हैं। सीएमओ के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप देखने को मिला। बाकी कर्मियों को भी सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

बताते हैं कि सीएमओ के संक्रमण की पुष्टि के लिए उनका सैंपल खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने तक वे होम आइसोलेशन में थीं। हालांकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें क्वारेंटाइन होने की सलाह दी। वहीं, सीएमओ के संक्रमित होने से हेल्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर भी असर पड़ा है। विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कर्मचारी मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

———-

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।