रहें अलर्ट : साइबर ठगों के निशाने पर चंडीगढ़, अब महिला डेंटल टेक्नीशियन से 1.26 लाख रुपये ऐंठ लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शातिर ठग ने मीशो में प्रोडक्ट बेचने का दिया झांसा, पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में फंसाया ठग लिया

चंडीगढ़, 17 जुलाई। ट्राई-सिटी भी लगातार साइबर-ठगों के निशाने पर है। अब एक शातिर ठग ने महिला डेंटल टेक्नीशियन को मीशो में प्रोडक्ट बेचने का झांसा देकर 1.26 लाख रुपये की ठगी कर ली।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में सैक्टर-17 साइबर सैल थाने की पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के मुताबिक कुराली (मोहाली) निवासी संदीप कौर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में रहती हैं, जो डेंटल टेक्नीशियन हैं। संदीप कौर के मुताबिक उन्होंने एक पार्ट-टाइम जॉब की तलाश में फेसबुक पर मीशो का एक विज्ञापन देखा। जिसे क्लिक करने पर उन्हें दो वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, साथ ही टेलीग्राम बिजनेस ग्रुप में भी शामिल किया। उन्हें होटल की रेटिंग देने के बदले पैसे देने का वादा किया गया और मीशो पर प्रोडक्ट बेचने का झांसा दिया गया।

संदीप कौर से साइबर ठगों ने कहा कि पहले इसमें कुछ पैसे इन्वेस्ट करो, फिर अच्छा मुनाफा होगा। उनसे विभिन्न राशियों की मांग की गई। इसके बाद संदीप कौर ने यह रकम भेज दी। बाद में उन्हें स्कैनर के जरिए कुछ प्रोडक्ट भी भेजे गए। जिन्हें खरीदने और बेचने के लिए कहा गया। संदीप कौर ने कुल 1,26,800 रुपए ट्रांसफर कर दिए तो उसके बाद दोबारा संपर्क करना चाहा। तब उन्हें सभी वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप से हटा दिया गया।

———–

Leave a Comment