कोहाड़ा में श्री खाटू श्याम मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह कल से शुरू-एल.आर मित्तल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 04 मार्च : चंडीगढ़ रोड कोहाड़ा चौक के समीप नव निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर का पांच दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह का शुभारंभ कल सुबह कलश यात्रा से होगा। मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर श्याम प्रेमियों में भारी उत्साह है।पंजाब के विभिन्न शहरों से श्याम प्रेमी पांच दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह में भाग लेने हेतु लुधियाना आने शुरू हो गए है।लुधियाना नगरी खाटू धाम जैसी प्रतीत हो रही है। महानगर की धार्मिक संस्थाओं द्वारा मूर्ति स्थापना समारोह में विशेष सहयोग दिया जा रहा है उक्त शब्द ट्रस्ट सदस्यों प्रदीप मित्तल,संदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल,एल.आर.मित्तल ने विधायक दलजीत सिंह गरेवाल भोला, साहनेवाल मार्किट कमेटी चेयरमैन राजी, सिमरजीत सिंह ढिल्लो,लायलपुर स्वीट्स पार्षद कमल अरोड़ा,जसपाल ग्रेवाल को निमंत्रण देते हुए कहे।

 

निमंत्रण लेते हुए विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आप के सभी पदाधिकारी भाग लेकर अपनी आहुतियां डालेंगे।और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पार्षद कमल अरोड़ा,जसपाल ग्रेवाल ने कहा कि महानगर वासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है कि कोहाड़ा में बने भव्य मंदिर में उनको बाबा श्याम के दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।लायलपुर स्वीट्स की ओर से बाबा को छप्पन भोग अर्पित किये जायेंगे।इस अवसर पर हरीश गर्ग,राहुल शर्मा, विनोद गोयल,हर नारायण गर्ग, जितेंद्र मित्तल, रमेश गर्ग, अमित बांसल ,सुमन कुमार ठाकुर, हरविंदर वर्मा, जितेंद्र भाटिया, विनय सिंगला,सुरेंद्र गोयल प्रकाश सिंघानिया सुनील गोयल, सुनील कुमार, नीतीश जनसंसारिया, नरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment