Ludhiana 05 March : चंडीगढ़ रोड कोहाड़ा चौक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर का पांच दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह का शुभारंभ आज कलश यात्रा से होगा। मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर पूरे मंदिर मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों, रंगोलियों से सजाया गया है।
मूर्ति स्थापना समारोह में प्रतिदिन विभिन्न गायकों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया जायेगा।10 मार्च को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उपरांत बाबा जी का अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा। जो कि देखने योग्य होगा।मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर श्याम प्रेमी लुधियाना पहुंच चुके हैं। उक्त शब्द ट्रस्ट सदस्यों प्रदीप मित्तल,संदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल,एल.आर.मित्तल ने महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती जी महाराज,स्वामी विवेक भारती जी महाराज, भाजपा नेता विपन सूद काका, राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब के अध्यक्ष पवन शर्मा, जोनल कमिश्नर नीरज जैन,जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी,भाजपा नेता रोहित सिक्का,पार्षद पल्ववी विपन विनायक, विक्की गुप्ता, सोनू गुप्ता,कक्कड़ ट्रेडिंग,एम इंडस्ट्रियल कॉर्प,नेशनल वायर,सिडाना वायर, वेलकिन,तुषार इंपैक्स समाज सेवक मनु अरोड़ा को निमंत्रण देते हुए कहे।
निमंत्रण लेते हुए स्वामी वेद भारती जी महाराज,स्वामी विवेक भारती जी महाराज ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन जरूरी है। विपन सूद काका पवन शर्मा,रोहित सिक्का ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कहा कि उनकी ओर से खाटू श्याम बाबा की महाआरती की जाएगी और बाबा को छप्पन भोग अर्पित किए जायेंगे।इस अवसर पर सतीश कुमार,अशोक गुप्ता,नीपम बांसल,विनय कुमार, के.के.गर्ग,विजय कुमार गोयल, प्रदीप गर्ग,प्रदीप यादव, बाल कृष्ण शर्मा,राज नंद गुप्ता,यशपाल गुप्ता,अनिल गोयल,नीरज गुप्ता,धीरज सिंगला,रवि गोयल आदि मौजूद रहे।