watch-tv

लुधियाना में बनेगा अत्याधुनिक सुरक्षा कारागार, जेल विभाग में जल्द होगी विभिन्न पदों पर भर्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 नवंबर। पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर कपूरथला में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब के जेलों में बंद खतरनाक कैदियों को अलग जेलों में रखने के लिए 100 करोड़ की लागत से लुधियाना के गांव गोरसीयां ​​कादर बख्श में अति आधुनिक सुरक्षा जेल बनाई जा रही है, जो अगले वर्ष तक पूरा हो जायेगा। इसके साथ ही जल्द जेल विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां होगी। बता दें कि जेल मंत्री भुल्लर इन-सर्विस ट्रेनिंग सैंटर कपूरथला में पंजाब जेल विभाग के 173 वार्डन और 6 मैट्रन की पासिंग आउट परेड के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जेलों की सुरक्षा के साथ-साथ कैदियों को जेलों में रोजगार देकर समाज की आर्थिक प्रगति में भागीदार बनाने के लिए भी कई कदम उठा रही है।

जेलों में पेट्रोल पंप बना रही सरकार

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 13 जेलों में मोबाइल के इस्तेमाल को रोकने के लिए मोबाइल जैमर लगा दी है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि जेल विभाग की आय बढ़ाने और कैदियों को उनके कौशल के अनुसार काम देने के लिए “पंजाब परिजन डेवलपमेंट बोर्ड” के तहत 12 जेलों में जोकि मुख्य सड़कों पर है, में पेट्रोल पंप स्थापित करने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 6 जेलों में पेट्रोल पंप शुरू कर दिए गए हैं, जबकि 2 जेलों में जल्द ही पेट्रोल पंप शुरू किए जाएंगे।

Leave a Comment