रकबा भवन में सिखी के रखवाले और किसानी के मसीहा बाबा बंदा सिंह बहादुर का राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हलवारा हवाई अड्डे का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखे और डाक टिकट जारी करे सरकार : संधू, बावा

मुल्लांपुर दाखा, 17 अक्टूबर। यहां नजदीकी गांव स्थित रकबा भवन में बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन ने धार्मिक समागम कराया। यह राज्य स्तरीय समागम सिखी के रखवाले और किसानी के मसीहा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 355 वें प्रकाश पर्व को समर्पित रहा।

फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा की अगुवाई में हुए समागम केदौरान सुखमनी साहिब के पाठ का भोग डाला गया। इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संदीप सिंह संधू ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा सिखी की रखवाली के साथ किसानी के लिए कुर्बानी अद्वितीय है। इस दौरान विभिन्न वर्गों से संबंधित 21 हस्तियों को सम्मानित किया। इनमें पुष्पा रानी यूएसए, समाजसेवी डा. स्वराज सिंह, भोला सिंह संधू अमृतसर, डा. राज सिंह वैश्णव, डा. जगतार सिंह धीमान, प्रो. जीवन दास बावा, प्रिंसिपल सतीश शर्मा, कंचन बावा, राणा यूएसए, जगदीप सिंह घोगा, सुरिन्दर कौर बावा माणुके, इन्द्रजीत सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह फ़ौजी यूपी, दलजीत सिंह यूएसए, कांग्रेसी नेता पवन दीवान, भाजपा नेता अमरजीत सिंह टिक्का व प्रवीण बांसल, समाजसेवी दिलजीत सिंह चौकीमान, बिट्टू बावा, रणजीत सिंह सरपंच और डॉ. त्रिलोचन बावा को अवार्ड से दिए गए।

सेमिनार में डॉ. स्वराज सिंह ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर के बारे अहम जानकारी दी। इस मौके पर नीरज बावा को यूथ विंग फाउंडेशन लुधियाना का चेयरमैन नियुक्त किया गया। जबकि चरणजीत सिंह सिद्धू को मानसा फाउंडेशन का अध्यक्ष तो डॉ. त्रिलोचन बावा को बैरागी महामंडल पंजाब का उपाध्यक्ष बनाया गया। समागम में पूर्व आईपीए इकबाल सिंह गिल रणजीत सिंह यूएसए, करनैल सिंह गिल, कुलवंत सिंह बावा, गुलशन बावा, कमलजीत कौर बावा, जतिंदर सिंह हठूर, रणवीर सिंह, जगदीश बावा, मोहन दास बावा, राम सिंह सरदूलगढ़, इंद्रजीत सिंह धालीवाल, सुच्चा सिंह तुगल आदि उपस्थित थे। वहीं समाजसेवी जसवंत सिंह छापा को एसपी सिंह ओबराय अवॉर्ड दिया गया। शंकरा आई हॉस्पिटल की टीम निशुल्क जांच शिविर जगजीवन सिंह गरीब की अगुवाई में लगाया।