पुलिस बोली, करंट की अफवाह फैलने से मची भगदड़, सीएम धामी ने अफसोस जताया
नई दिल्ली, 27 जुलाई। उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार सुबह बड़ा दुखद हादसा हो गया। यहां मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 की मौत हो गई। जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे पर सीएम पुष्कर धामी ने गहरा अफसोस जताते कहा कि प्रशासन के जरिए वह लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मंदिर में भारी भीड़ जुटने से हादसा हुआ। वहीं, पुलिस ने कहा कि मंदिर मार्ग में सीढ़ियों पर करंट होने की अफवाह फैली। इससे अफरा-तफरी मची और लोग भागे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा- मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में हमें 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इन लोगों को तत्काल अस्पताल लाया गया। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। हरिद्वार में मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत पर SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा, हमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है( पता चला है कि मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची।