मोहाली में स्टांप वेंडर की गोली लगने से मौत, सुसाइड का शक, दुकान में मिला रिवाल्वर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 5 मई। मोहाली तहसील में काम करने वाले स्टांप वेंडर नवचेतन सिंह राणा की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है या यह हादसा था। मोहाली पुलिस इसकी जांच कर रही है। जल्द ही परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों के मुताबिक स्टांप वेंडर नवचेतन सिंह राणा रोजाना की तरह सुबह करीब 9 बजे नाश्ता करके दुकान पर आए थे और करीब दो घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि उन्हें गोली लग गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन अभी तक कारण का पता नहीं चल पाया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

फिलहाल मामला सुसाइड का लग रहा

मौके पर सूचना के बाद जांच के लिए पहुंचे डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने कहा- हमें सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर स्टांप वेंडर नवचेतन सिंह राणा की गोली लगने से मौत हुई है। ये मोहाली के रहने वाले हैं। क्राइम सीन पर जांच के दौरान हमें एक रिवाल्वर बरामद हुआ है। डीएसपी बल ने कहा- परिवार के सदस्यों ने जो बयान दर्ज करवाएंगे, उसी आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने कहा- फिलहाल मामले में सुसाइड एंगल पर जांच कर रहे हैं। क्योंकि मामला सुसाइड का ही व्यतीत हो रहा है। साथ ही रिवाल्वर की भी जांच की जा रही है।

Leave a Comment