watch-tv

स्टांप फरोश और वकीलों का डेलीगेशनआप के राज्यसभा सांसद अरोड़ा से मिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ई-स्टांप की सीमा को लेकर समस्या को लेकर सांसद से चर्चा कर सुझाव दिए

लुधियाना 26 जुलाई। महानगर के स्टांप फरोश और वकीलों का डेलीगेशन सांसद राज्यसभा संजीव अरोड़ा से मिला। उन्होंने स्टांप फरोश के माध्यम से जारी किए जाने वाले ई-स्टांप पेपर की सीमा (दो लाख रुपये) में कमी के बारे में जानकारी दी। साथ ही इसकी सीमा बढ़ाने के लिए मांगपत्र भी सौंपा। इस मामले में एडवोकेट जितिंदर पाल सिंह भीखी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से प्रॉपर्टी कलेक्टर रेट बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते ज्यादातर रजिस्ट्रियों के लिए ई-स्टांप की कीमत दो लाख से ज्यादा है। जिसके कारण स्टांप फोरोशा के व्यवसाय पर आर्थिक फर्क पड़ा है। आम लोगों, वकीलों और डीड राइटरों आदि को बैंक जाकर ई-स्टांप निकालने की कार्रवाई करनी पड़ रही है। जहां लंबी लाइनों में लगने से काफी समय बर्बाद होता है। डेलीगेशन ने कहा कि पंजाब सरकार को स्टांप पेपर जारी करने की सीमा दो लाख से बढ़ाकर पंद्रह लाख रुपये करनी चाहिए। ताकि आम जनता, वकील, डीड राइटर अपने पड़ोस में बैठे स्टांप फरोश से दो लाख से अधिक प्राप्त कर सकें। इस मौके पर स्टांप फरोशन रविंदर पाल सिंह, हरपाल सिंह, लोकेश गुप्ता, विक्रम कुमार के साथ एडवोकेट गगनप्रीत सिंह, तेजिंदरपाल सिंह, जसदीप सिंह मौजूद थे।

———–

Leave a Comment