कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी
जीरकपुर 01 May : श्याम प्रेमी लंबे समय से श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर के मुकम्मल होने के बाद मूर्ति स्थापना का इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार समाप्त हो गया है और मंदिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम पूरे विधि विधान के अनुसार किया गया।
आज का कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे हवन के साथ शुरू हुआ जिसके बाद मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम हुआ तथा प्राण प्रतिष्ठा की गई। सुबह करीब 11:00 भजन गायक कन्हैया मित्तल मंदिर में पहुंचे और उन्होंने अपने हाथों से खाटू श्याम जी की मूर्ति का श्रृंगार किया। इसके बाद कन्हैया मित्तल के भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें उन्होंने श्याम प्रेमियों को अपने भजनों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इसी दौरान श्री सनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से भंडारा शुरू किया गया। इस भंडारे में हजारों की संख्या में भंडारा ग्रहण किया। आज के इस कार्यक्रम में किन्नर समाज के महंत विशेष रूप से पधारे जिनका मंदिर कमेटी की ओर से भरपूर स्वागत किया गया। इस मौके विशेष रूप से पार्षद हरजीत सिंह मिंटा, रोशन लाल जिंदल, विजय गर्ग, राकेश गोयल, राजीव शर्मा, सतीश भारद्वाज तथा अन्य गणमान्य विशेष रूप से पहुंचे जिनका पार्षद नेहा शर्मा तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मणि शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर श्याम भक्तों ने श्री खाटू श्याम जी के जयकारे लगाए। पार्षद नेहा शर्मा ने बताया कि मंदिर बनाने के बारे में आज से साल पहले उन्होंने और श्याम भक्तों ने मिलकर प्रयास करना आरंभ किया था धीरे-धीरे श्याम भक्त जुड़ते गए और आज मंदिर बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जी की कृपा से यह भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है।