वृंदावन से आए कलाकारों ने महा रासलीला कर भक्तों को किया भाव विभोर
लुधियाना, 6 अक्टूबर। यहां चंडीगढ़ रोड पर कोहाड़ा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में साप्ताहिक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल व अनिल मित्तल की अध्यक्षता में कराया।
संकीर्तन में मास्टर संदीप गर्ग, सपना खुराना द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया। आचार्य मान दीपक पाण्डेय, पंडित संदीप कुमार मिश्रा ,पंडित राज तिवारी एवं पंडित केशव उपाध्याय ने मंत्रोच्चारण के साथ श्याम बाबा का गुणगान किया। मुख्य यजमान ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा श्याम बाबा का पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। संकीर्तन में बाबा का अलौकिक श्रंगार ट्रस्टी संजय अग्रवाल, संजीव कुमार परिवार द्वारा किया गया। संकीर्तन में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा महारास लीला का आयोजन भी किया गया। इस मौके ट्रस्टी संजय अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट का एक मात्र उद्देश्य नारायण सेवा है। इस दौरान थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कैंप का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर अभिषेक गुप्ता, पार्षद निधि गुप्ता,हरीश गर्ग, विजय गोयल,दीपक मित्तल,नीरज गुप्ता,संजय अग्रवाल, संदीप गोयल, नरेश अग्रवाल, अतुल वालिया, परमानंद अग्रवाल, चंदेश्वर भारद्वाज, जय भगवान गोयल, प्रमोद गर्ग ,मुनीश बजारी,अमित बल्लू, बी.के गोयल,जतिंद्र शर्मा,भानू अग्रवाल,बलराज शर्मा, सुनील गोयल,प्रदीप यादव, राजिंदर गुप्ता,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
————